उत्तर प्रदेश

लखनऊ में मेट्रो विस्तार परियोजना को मिली केंद्रीय स्वीकृति, बढ़ेगा कनेक्टिविटी नेटवर्क

चारबाग से पॉलीटेक्निक और अमौसी एयरपोर्ट से कृष्णा नगर तक होगा विस्तार

 

 

लखनऊ मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने लखनऊ मेट्रो विस्तार परियोजना को हरी झंडी दे दी है। अब मेट्रो की सेवा चारबाग से पॉलीटेक्निक और अमौसी एयरपोर्ट से कृष्णा नगर तक बढ़ाई जाएगी, जिससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।

लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (LMRC) के अनुसार, यह परियोजना लगभग 4,500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी और इसका काम वर्ष 2025 के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। इस विस्तार से शहर के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। मेट्रो के विस्तार से न केवल ट्रैफिक की समस्या घटेगी बल्कि पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना को "आधुनिक उत्तर प्रदेश के विकास की नींव" बताया है।

 

 

Share on