साउथ सिनेमा

कमल हासन की 'इंडियन 2' को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी, जल्द तय होगी रिलीज डेट

कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इंडियन 2’ को आखिरकार सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है और इसे देशभर में जुलाई 2025 में रिलीज करने की तैयारी है। यह फिल्म शंकर के निर्देशन में बनी है और 'इंडियन' (1996) की सीधी सीक्वल है।

 

 

फिल्म में भ्रष्टाचार, राजनीति और सिस्टम के खिलाफ लड़ाई जैसे गंभीर विषय हैं। कमल हासन इस बार फिर से 'सेनापति' के किरदार में नजर आएंगे जो अब और भी ज्यादा ताकतवर और विचारशील है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर की कुछ झलकियों से पता चला है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन और समाजिक संदेश दोनों का मेल होगा।

फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया गया है, और यह Netflix पर डिजिटल रिलीज़ के लिए पहले ही बुक हो चुकी है।

 

 

Share on